
*अमरकंटक महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई *
*अमरकंटक ग्लोबलन्यूज़ श्रवण उपाध्याय की रिपोर्ट*
*अमरकंटक*– मां नर्मदा की उद्गम स्थली/पवित्र नगरी अमरकंटक जो मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थलों में है जहां आज 02 अक्टूबर 25 को नगर के गणमान्य नागरिकों और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म जयंती के अवसर पर नर्मदा मंदिर के सामने कोटि तीर्थ घाट (गांधी कुंड) पर बापू के प्रतिमा पर दिन के 11 बजे सभी उपस्थित हो कर पुष्पांजलि अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया ।
कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया तथा उनके बताएं राह मैं चलकर राष्ट्रहित में स्वच्छता , सत्य अहिंसा पर चलने , नशा से मुक्त होने तथा स्वदेशी करण पर सभी को चलने करने हेतु संकल्प लिया गया ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर परिषद के सीएमओ चैन सिंह परस्ते , कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष श्यामलाल सेन , हरि सिंह उईके , नगर परिषद के गणेश पाठक , बैजनाथ चंद्रवंशी , अंजय तिवारी , पूर्णिमा प्रजापति , लखन झरिया , वीरू तंबोली , राजकुमार सिंह , नरेंद्र सोनी आदि प्रमुख उपस्थित रहे ।
