
*मां नारायणी धाम में सुंदरकांड का पाठ नारी शक्तियों के द्वारा किया गया*

*धार्मिक समाचार**भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट****भक्ति की भव्यता का स्थापित हुआ मनोरम आयाम,
सुन्दरकांड पाठ का साक्षी बना नारायणी नवल धाम
___________________________
अखंड ब्राम्हण समाज सेवा समिति नारी प्रकोष्ठ द्वारा भव्य आयोजन
___________________________
नववर्ष का उल्लास एवं नयी उम्मीद लिए हुए आने वाली चैत्र माह की नवरात्रि इस वर्ष उत्सव अनुष्ठान मे नारी शक्ति की अहम भागीदारी के रुप मे भी रेखांकित होती हुई प्रतीत हो रही है,नववर्ष के शुभारंभ मे जहां मातृशक्तियों द्वारा लगभग 12किलोमीटर की यात्रा कर आस्था एवं उल्लास का अहम संदेश दिया गया तथा माँ मावली दर्शन की यह यात्रा अनेक मायनों मे उल्लेखनीय बन गयी,वहीं उसके उपरांत अखंड ब्राम्हण समाज सेवा समिति नारी प्रकोष्ठ के तत्वावधान मे आयोजित सामूहिक सुन्दरकांड एवं हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन दिव्यता एवं भव्यता का आयाम स्थापित करती हुई प्रतीत हुई।
___________________________
आयोजन का साक्षी बना नारायणी नवल धाम
___________________________
अखंड ब्राम्हण समाज सेवा समिति नारी प्रकोष्ठ के सदस्यों सहित समस्त सनातनी मातृशक्ति की भव्य भागीदारी का साक्षी बने नारायणी नवल धाम मे भव्य भक्तिमय आयोजन का शुभारंभ मातारानी एवं हनुमान लला के पूजन अर्चन से हुआ इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों जिनमे मार्गदर्शिका सीमा शिवरतन शर्मा प्रांतीय उपाध्यक्ष उषा मिश्रा अध्यक्ष कविता शर्मा चन्द्र किरण शर्मा आशा लखन शर्मा,सीमा तिवारी निशा आनंद शर्मा मीता शर्मा अनिता दुबे,ज्योति शर्मा श्वेता मिश्रा मंजू शर्मा चंदा शर्मा, खगेश शर्मा किरण उपाध्याय रश्मि तिवारी प्रियंका तिवारी रत्ना पाण्डेय सहित समस्त जनों की अहम भागीदारी रही।
___________________________
सुन्दरकांड एवं हनुमान चालीसा की दिव्य प्रस्तुति
___________________________
भगवान के पूजन अर्चन के पश्चात सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ हुआ तथा स्वर्णलता त्रिवेदी शशि दुबे सुषमा मिश्रा तृप्ति शुक्ला सरोज तिवारी के नेतृत्व मे समस्त मातृशक्तियों द्वारा उत्साह पूर्वक पाठ मे भागीदारी निभाई गयी भव्य भक्तिमय छटा से सराबोर इस आयोजन मे वातावरण आस्था एवं भक्ति की मनोरम छटा से लबरेज नजर आया,सुन्दरकांड पाठ की संपन्नता के पश्चात हनुमान चालीसा का पाठ एवं भजन कीर्तन की छटा से आयोजन भक्ति एवं आस्था का भव्य,आयाम स्थापित करती हुई प्रतीत हुई, जिसमें एक ओर जहां उल्लास उमंग एवं आस्था का दृश्य स्पष्ट रुप से दृष्टिगोचर हो रहा था,वहीं आयोजन मे भागीदारी का विराट स्वरुप इस आयोजन को उल्लेखनीय स्वरुप प्रदान करते हुए प्रतीत हो रहे थे।
___________________________
मातृशक्ति सम्मान की अहम कड़ी
___________________________
नवरात्र का पर्व मातृशक्ति के आराधना एवं वैभव के सम्मान का ही पर्व है जिसकी बानगी समिति द्वारा अभिव्यक्त की गयी,उक्ताशय की जानकारी देते हुए समिति के मीडिया प्रभारी द्वय ममता दीवान सरिता रानी शर्मा द्वारा बताया गया कि सुन्दरकांड हनुमान चालीसा पाठ एवं भजन कीर्तन की महत्वपूर्ण कड़ी संपन्न होने के पश्चात मातृशक्तियों को सम्मान स्वरुप सुहाग का सामान अर्पित किया गया तथा मातारानी से जीवन मे सुख सौभाग्य की कामना की गयी, वहीं मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा फलाहारी खीर का वितरण एवं सरयू पारीण ब्राम्हण समाज महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष डाॅ निशा शर्मा द्वारा ठंडाई वितरण किया गया, स्वल्पहार एवं प्रसादी वितरण के पश्चात आयोजन का समापन हुआ,समस्त मातृशक्तियों की उत्साह पूर्वक भागीदारी तथा आयोजन को सफल बनाने मे अहम योगदान के लिए समिति के उपाध्यक्ष भावना शुक्ला द्वारा समस्त जनों का आभार व्यक्त किया गया। आयोजन को सफल बनाने मे विभिन्न समाज प्रमुखों जिनमे बबीता भृगु नेहा शर्मा,विध्यां अग्रवाल,सरोज अग्रवाल ममता गौतम,कल्पना सेन,कौशल्या वर्मा सुशीला वर्मा,सुमन वर्मा,साधना गोस्वामी आदि की अहम भागीदारी रही,
