
*अखंड राम नाम सप्ताह का आयोजन बिल्हा नगरी में आरंभ*
*बिल्हा ग्लोबल न्यूज योगेश शर्मा की रिपोर्ट*

*बिल्हा* शारदीय नवरात्रि पर्व पर धार्मिक नगरी बिल्हा में आठ दशक पुरानी गौरवशाली परंपरा अखंड राम नाम पारायण प्रारंभ बड़े धूमधाम से शुरू हो चुका है उल्लेखनीय है की भक्तिभाव के साथ अखंड रामनाम सप्ताह का आयोजन पिछले अठासी वर्ष से नवासी वर्ष में प्रवेश कर चुका है प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम के साथ रामनाम सप्ताह का आयोजन किया गया है श्री राम जी की नवनिर्मित नयनाभिराम कुटिया के मध्य में श्री राम लक्ष्मण,सीता जी विराजित है। जिनकी परिक्रमा अविराम चौबीस घंटे रात-दिन राम धुन के साथकी जाती है।
इस पुरानी परंपरा में भजन टोलियो द्वारा सीताराम जय सीताराम का नाम झांझ मंजीरा के साथ लिया जाता है। प्रत्येक टोलियो दो घंटे का समय प्रदर्शन के लिए दिया जाता है।
ज्ञात हो की बिलासपुर जिले में यह आयोजन सिर्फ बिल्हा में होता है इस श्री रामनाम की परिक्रमा में बिल्हा नगर की टोलियो के साथ साथ क्षेत्र के आसपास के सैकड़ो गांव की टोलियो के अलावा बेमेतरा,भाटापारा,मुंगेली जिलों की भजन टोलियां भी अपना अपना प्रदर्शन करने बड़ी संख्या में पहुंचती है। सात दिनो के सुंदर प्रदर्शन के बाद सभी टोलियो को श्री राम,रावण की झांकियों के साथ नगर भ्रमण कर रावण दहन में दशहरा मैदान जाते समय अग्रसेन चौक में अच्छे प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत भी किया जाता है। नगर के इस भव्य आयोजन में नगर के सभी प्रबुद्ध जन अपने अथक सहयोग से इस परंपरागत भक्तिमय आयोजन को सफल बनाने में लीन है।
