छत्तीसगढ़भाटापारासंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*पूर्व सीएम भूपेश बघेल का भव्य स्वागत*

*भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट*

*चंदेरी (सिमगा) में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भव्य स्वागत*, *किसानों-ग्रामीणों की समस्याओं और ‘जीएसटी उत्सव’ पर सरकार को घेरा*

///भाटापारा/// 26 सितंबर/रतनपुर में मां महामाया के दर्शन के लिए जाते समय पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का चंदेरी (सिमगा) में विधायक इन्द्र साव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया।
भूपेश बघेल ने किसानों से धान की फसल की स्थिति, खाद उपलब्धता, धान में फैल रही बीमारियों और सिंचाई के पानी को लेकर विस्तार से चर्चा की। किसानों ने बताया कि नये पंजीयन और एग्री-स्टैक प्रणाली में गंभीर खामियां है संयुक्त खातों और काबिल-कास्त जमीनों का पंजीयन नहीं हो रहा, जिससे हजारों किसानों को धान की सरकारी खरीद से वंचित होने का खतरा है।
ग्रामीणों ने लगातार बिजली कटौती और बढ़ते बिजली बिलों पर आक्रोश जताया। इस पर भूपेश बघेल ने कहा
> “भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है। हमारी सरकार ने आधा बिजली बिल योजना से जनता को राहत दी थी, लेकिन अब लोग भारी बिल और अघोषित कटौती से परेशान हैं। किसान खाद, पानी और बिजली—तीनों मोर्चों पर संकट झेल रहे हैं और सरकार केवल जश्न मना रही है।
भूपेश बघेल ने राज्य सरकार द्वारा मनाए जा रहे तथाकथित ‘जीएसटी उत्सव’ को भी कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा—
> “जब व्यापारियों पर लगातार कर का बोझ बढ़ रहा है, छोटे कारोबारियों को जीएसटी रिटर्न और जुर्माने की जटिलता से जूझना पड़ रहा है, तब सरकार उत्सव मना रही है। यह जनता की तकलीफों पर नमक छिड़कने जैसा है। जीएसटी के नाम पर केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर व्यापारियों और आम उपभोक्ताओं की कमर तोड़ दी है। ऐसे में उत्सव मनाने का क्या औचित्य है?”
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार के समय जीएसटी से जुड़ी परेशानियों को कम करने के लिए कई राहत उपाय किए गए थे, लेकिन वर्तमान सरकार ने न तो कर संरचना में कोई सरलता लाई और न ही छोटे कारोबारियों को सुरक्षा दी।
बघेल ने किसानों और व्यापारियों से आह्वान किया कि वे संगठित होकर इस अन्याय का विरोध करें और कांग्रेस पार्टी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे, जिनमें गिरीश देवांगन, सुशील सन्नी अग्रवाल, सुशील शर्मा, विधायक प्रतिनिधि शैली भाटिया, राम गिडलानी, शिव सिंह ठाकुर, दिवाकर मिश्रा,राजमहंत मोहन गायकवाड, सरपंच रंजीत सोनवानी, हीरालाल साहू, मांधाता साहू, रमेश धृतलहरे, दिनेश साहू, पूर्व पार्षद दशरथ चंद्राकर, अजीत भट्ट, संतोष सोनी, सचिन्द्र शर्मा, भीषम साहू, भिखारी गहरे, श्यामलाल देवांगन, हिम्मत शर्मा, साहिल मसीह, प्रेम साहू, विष्णु कोसले, अय्यूब खान, दीपक वर्मा, गोलू पाटकर, इनदरमन साहू, त्रिदेव साहू सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण शामिल रहे।
अंत में भूपेश बघेल ने कहा कि “किसानों, व्यापारियों और आम जनता की समस्याओं को लेकर कांग्रेस सड़क से विधानसभा तक आवाज़ बुलंद करती रहेगी। सरकार जश्न मनाने में व्यस्त है, जबकि जनता रोज़मर्रा की परेशानियों से जूझ रही है। यही असली मुद्दा है, और हम इसे उठाते रहेंगे।”

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*