अमरकंटक ग्लोबल न्यूजसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*अमरकंटक की अंजना कटारे को जिला मंत्री बनाए जाने पर लोगों ने दी  बधाइयां *

*अमरकंटक ग्लोबल न्यूज श्रवण उपाध्याय की रिपोर्ट*

///अमरकंटक///– मां नर्मदा की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में निवासरत भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती अंजना कटारे को प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल एवं जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम द्वारा पुनः जिला मंत्री नियुक्त किए जाने पर क्षेत्रभर से बधाइयों का तांता लगा है ।

इनका यह रहा राजनीतिक सफर

श्रीमती अंजना कटारे पिछले लगभग 25 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय रूप से जुड़ी हुई रहीं । संगठन में उन्होंने विभिन्न पदों , स्तरों पर जिम्मेदारियां रह कर निभाई । भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा में भी आपकी अहम भूमिका रही है ।

वे नगर परिषद अमरकंटक के वार्ड क्रमांक 15 से लगातार दो बार पार्षद रह चुकीं है तथा अनेक सामाजिक और राजनीतिक दायित्वों का सफल निर्वहन कर भी चुकीं हैं । उनके अनुभव , जनसंपर्क और कार्यकुशलता को देखते हुए संगठन ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है । अब उन्हें दायित्वों का निर्वहन करते हुए आगे बढ़ना है ।

शुभकामनाओं की लगी झड़ी

अमरकंटक में नियुक्ति की खबर लगते ही श्रीमति अंजना कटारे को शुभकामनाओं का सिलसिला प्रारंभ हो गया । जिसने अमरकंटक सहित जिला और संभाग के वरिष्ठ भाजपा नेता जा शुभकामनाएं आना शुरू हो गया । सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह , पूर्व विधायक सुदामां सिंह एवं श्रीमती इंद्राणी सिंह , नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शालनी सराऊगी , नर्मदा सिंह , सतीश तिवारी , श्रीमती ज्योति शर्मा , श्रीमती मीना तंवर , श्रीमती रश्मि खरे , अर्जुन चंद्रवंशी , प्रकाश द्विवेदी ,  ऋषभ प्रताप सिंह , सुखनंदन सिंह , अभिषेक द्विवेदी , मुनीश पांडेय , रूपेश द्विवेदी , दिनेश द्विवेदी आदि सहित अन्य सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*