छत्तीसगढ़भाटापारासंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*हमारी सरकार चाहती है कि बेटियां पढ़ लिख कर आगे बढ़े:- शिवरतन शर्मा*

*भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट*

*शासकीय हाई स्कूल गोढ़ी मे साइकिल वितरण में पहुंचे शिवरतन शर्मा उन्होंने कहा हमारी सरकार चाहती है कि बेटियां पढ़ लिख कर आगे बढ़े:-*
 
*सरस्वती साइकिल योजना कार्यक्रम के तहत सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले नवमी कक्षा के छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. इस दौरान विद्यालय के 34 छात्राओं के बीच साइकिल बांटी गयी.*

भाटापारा 22 सितंबर/शारदीय नवरात्र के पावन पर्व के प्रथम दिवस पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित योजना सरस्वती साइकिल योजना कार्यक्रम के तहत सोमवार को भाटापारा विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल गोढ़ी (टी) में पढ़ने वाले नवीं कक्षा के छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण वरिष्ठ भाजपा नेता छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा द्वारा किया गया. साथ ही विद्यालय परिसर में बनने वाले अतरिक्त कक्ष निर्माण कार्य के लिए  भूमिपूजन भी किया गया..सर्वप्रथम शिवरतन शर्मा एवं अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर शिवरतन शर्मा ने उपस्थित छात्राओं के साथ अभिभावक को संबोधित करते हुए नवरात्र पर्व की बधाई दी और कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में विकास की गंगा सदैव बह रही है. लगातार क्षेत्रवासियों को सीधे तौर पर लाभ देने का काम भाजपा की सरकार द्वारा ही किया गया है. साइकिल मिलने से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले छात्राओं को अब आने-जाने में कोई परेशानी नहीं उठानी होगी. बच्चे मन लगाकर पढ़ें, यही सरकार की सोच है. इससे बच्चे उत्साहित होंगे तथा शिक्षण कार्य में सुधार होगा. ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या में कमी आएगी एवं नियमित रूप से विद्यालय आने को प्रेरित होंगे. शिवरतन शर्मा ने आगे कहा कि शासन आपकी हर जरुरत के हिसाब से अपनी सोच बना कर काम कर रही है, हमारी सरकार चाहती है कि बेटियां पढ़ लिख कर आगे बढ़े..विद्यार्थीओं को मन में एक दृढ़ संकल्प लेकर पढाई करना चाहिये की उन्हें भविष्य में कुछ ऐसा काम करना है जिससे उनका और उनके माता -पिता, परिवार का नाम रोशन हो..
साथ ही विद्यार्थीओ को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस पर छात्राओं द्वारा साइकिल की घंटी बजाकर बच्चों ने अपनी खुशी जाहिर की.उक्त कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सुनील यदु, सरपंच प्रतिनिधि गजानंद मरावी, दिनेश साहू, पवन साहू, भरत साहू, युगल साहू, विद्यालय के प्राचार्य विपिन दुबे सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं शाला परिवार के लोग उपस्थित थे..

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*