*भाटापारा में अग्रसेन जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई*

*भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट******************अग्रसेन जयंती में निकली प्रभात फेरी*
अग्रसेन महाराज जी की 5149 वां जन्मोत्सव छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 3 अक्टूबर 2024 गुरुवार के दिन मनाया गया इसी कड़ी में 2 अक्टूबर को महिला मंडल द्वारा विभिन्न आयोजन किए गए जिसमें रंगोली प्रतियोगिता फलाहारी लड्डू और आटे के द्वारा आरती थाली सजाओ। प्रतियोगिता महिला मंडल अध्यक्ष विंध्या अग्रवाल एवं उनके एकता समूह के द्वारा किया गया। जिसमें लगभग 60 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया महिलाओं के परी पत्थर जो हम पुराने गेम खेला करते थे वह गेम खेला गया।
अग्रसेन महाराज का प्रातः 6:00 बजे मंडी रोड स्थित नीतीश अग्रवाल के घर से प्रभात फेरी पूरे नगर में निकाली गई महाराजा अग्रसेन की अग्रोहा बांधो एवं महिलाएं बच्चों के द्वारा महा आरती की गई तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया।

