
*बिल्हा पुलिस की कामयाबी आरोपी को किया गिरफ्तार*
!!! बिल्हा ग्लोबल न्यूज रामविलास शर्मा की रिपोर्ट!!! समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर +91 91314 86054
————————————————–
ऑपरेशन प्रहार के तहत् मिली सफलता।
आरोपी आम जगह पर तलवार लहराते, डराते, धमकाते पाया गया।
आरोपी से एक नग लोहे का तलवार जप्त।
आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
संदीप उर्फ धर्मेन्द्र साहू पिता गंगाराम साहू साकिन देवकिरारी थाना बिल्हा छ.ग मामल इस प्रकार है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा बिलासपुर जिले में चाकूबाजी की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने और अवैध हथियार बिक्री करने वालों पर शिकंजा कसने चाकू बटनदार चाकू, स्प्रिंगदार चाकू, छूरी, चापड़, तलवार, लोहे के नुकिले अन्य सामान रखने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के संबंध में जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारी को निर्देशित किये गये है। आदेश के परिपालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय चकरभाठा डी.आर. टण्डन के मार्गदर्शन में आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर आज दिनांक दिनांक 21.08.2025 को सुबह जरिये मुखबीर सूचना मिली की एक व्यक्ति हाथ मे तलवार लेकर ग्राम देवकिरारी अटल चौक के पास आने जाने वाले लोगो को डरा धमका कर हवा में तलवार लहरा रहा है कि सूचना पर मौके पर एक व्यक्ति हाथ में लोहे का तलवार लेकर आम जन को डराते धमकाते लहराते मिला जिसको समक्ष गवाहों के साथ घेराबंदी कर पकड़ा जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम संदीप उर्फ धर्मेन्द्र साहू पिता गंगाराम साहू उम्र 22 वर्ष साकिन देवकिरारी थाना बिल्हा बिलासपुर का रहने वाला बताया जिसे मौके पर हाथ मे रखे लोहे का तलवार को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया, आरोपी को तलवार रखने के संबंध में धारा 194 बीएनएसएस का नोटिस दिया जो नोटिस पर तलवार रखने का कोई लाइसेंस वैध कागजात नहीं होना बताये जाने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफतार करते हुये आरोपी का न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बिल्हा निरीक्षक उमेश साहू, उनि. एस.पी. लहरे, प्र.आर. 1034 अरविंद तिग्गा, आर. 1390 संतोष मरकाम की अहम भूमिका रही।
