
*शराब कोचियों पर मेहरबान बिल्हा पुलिस*
*बिल्हा ग्लोबल न्यूज योगेश शर्मा की रिपोर्ट**बिल्हा क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध शराब बिक्री बिल्हा पुलिस की सह पर यह स्थिति बिल्हा नगर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र की भी बनी हुई है नगर पंचायत बिल्हा के 15 वार्डो में से 10 वार्डो में अवैध शराब बेची जा रही है जिसकी जानकारी थाना बिल्हा के स्टाप को भी है फिर भी शराब कोचियों पर पुलिस मेहरबान है नगर में कई वर्षो से शराब कोचिए सक्रिय है इनकी शिकायते भी थाना में रखी की रखी रह जाती है पुलिस वालो का शराब कोचियों के यहां आना जाना भी लगा रहता है पर उनपर कार्यवाही नही कर पाना संदेह को जन्म देता है पूर्व में कुछ दिन पहले भी शराब , जुवा के मामलो में लेनदेन का मामला सामने आया था जिसमे टी आई, व सीनियर सिपाही के ऊपर 20 हजार रुपए लेने का आरोप लगा था जिसपर सिपाही को सस्पेंड किया गया है वर्तमान में नगर में बड़ी तादात में कोचियों के सक्रिय होने की वजह से रात्रि के समय भी शराबियो को आसानी से शराब उपलब्ध हो जाती है जिसको पीने के बाद असामाजिक तत्व अनेक कई वारदातो को जन्म देते है यही कारण है की पीछले कुछ महीने से चोरी मारपीट के मामलो में थाना बिल्हा में इजाफा हुआ है यही कारण है की इससे नगर का माहौल खराब होता नजर आ रहा है शराब बेचने वाले के ऊपर अभी तक हमने डेढ़ सौ प्रकरण बनाया है
उमेश साहू थाना प्रभारी बिल्हा
