अमरकंटक ग्लोबल न्यूज

*अमरकंटक में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग *

*अमरकंटक ग्लोबल न्यूज लाइव*

कांग्रेस जनो ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

*ग्लोबल न्यूज लाइव/ श्रवण उपाध्याय की रिपोर्ट*

अमरकंटक । मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली/पवित्र नगरी अमरकंटक  जो मां नर्मदा नदी का उद्गम स्थल और एक प्रमुख धार्मिक स्थल है । इन दिनों अवैध शराब की बिक्री के कारण क्षेत्र  संकट के दौर से गुजर रहा है । स्थानीय कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अमरकंटक में बढ़ते अवैध शराब व्यवसाय पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए थाना प्रभारी कलीराम परते को थाना पहुंच उन्हें ज्ञापन सौंपा गया ।
ज्ञापन में बताया गया कि अवैध शराब बिक्री के कारण अमरकंटक के युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं जिससे अशांति, पारिवारिक विवाद , वाहन दुर्घटनाएं और अन्य सामाजिक समस्याएं बढ़ रही हैं । वार्ड क्रमांक 15 के रोहित रजक और वार्ड क्रमांक 5 की गोमती राठौर सहित कई स्थानीय होटल और ढाबों पर शराब की खुलेआम बिक्री का जिक्र किया गया है ।
कांग्रेसजनो ने आरोप लगाया कि मोटरसाइकिल के जरिए भी युवाओं को शराब परोसी जा रही है । वार्ड क्र 15 में स्थित  नवोदय विद्यालय के पास और हायर सेकेंडरी स्कूल के पास शराब की बिक्री जोरो पर संचालित होना बताया गया है , जिससे छात्रों का भविष्य भी  प्रभावित हो रहा है ।
ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि अमरकंटक के आसपास के गांवों में चाय-पान की दुकानों और किराना दुकानों पर भी अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है । शराब माफियाओं और ठेकेदारों के बीच गठजोड़ के चलते यह व्यवसाय दिन-ब-दिन फल-फूल रहा है।
अमरकंटक के वरिष्ठ कांग्रेस नेता धनंजय तिवारी, शक्ति शरण पांडेय , वीरू तंबोली सहित अनेक कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी से मांग की है कि युवाओं के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए इस अवैध शराब व्यवसाय पर अमरकंटक क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए । उन्होंने पुलिस प्रशासन से कठोर कार्रवाई करने और अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर सख्त कदम उठाने की अपील की ।
गौरतलब है कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो इसका असर अमरकंटक के सामाजिक और सांस्कृतिक वातावरण पर दूषित प्रभाव पड़ सकता है । प्रशासन से इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने की अपेक्षा की जा रही है । इसके पूर्व भी कई बार प्रसाशन को इस ओर से अवगत कराया जा चुका है । उक्त ज्ञापन में कांग्रेस के वरिष्ठजनों में धनंजय तिवारी,शक्ति शरण पांडेय , वीरु तंबोली, विनायक द्विवेदी,सोमू दुबे, प्रकाश द्विवेदी, इंद्रावती सिंह मरावी,सुनीता सिंह, सुलतान खान, रविशंकर परस्ते सहित अन्य कांग्रेस पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित होकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया । अमरकंटक नगर निरीक्षक कालीराम परते ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि इस संबंध में शीघ्र ही आवश्यक एवं ठोस कार्यवाही जल्द ही की जावेगी ।

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*