
करगी रोड कोटाछत्तीसगढ़संपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज
*कोटा थाने में नगर के समस्त दुर्गा पंडाल समिति की बैठक संपन्न*

*ग्लोबल न्यूज कोटा से दीपक ठाकुर की रिपोर्ट*करगी रोड कोटा ग्लोबल न्यूज कोटा थाने में शांति सुरक्षा समिति की बैठक कोटा थानेदार के द्वारा आहूत की गई थी जिसमें कोटा नगर के विभिन्न दुर्गा पंडाल के लोगों को आमंत्रित किया गया था जिसमें समझाइए दी गई की दुर्गा पंडाल में फूहड गाने डीजे बजाना वर्जित है एवं नशा से दूर रहें अगर कोई भी नशा पत्ती करके पाया गया उस पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति पंडाल के आसपास दिखता है तो तुरंत थाने को सूचित करें संभवत हो सके तो पंडाल में सीसी कैमरे की व्यवस्था करें ताकि कोई अनहोनी घटना होने से बच सके थाने में कोटा नगर के दुर्गा पंडाल के सभी लोग उपस्थित थे।
