
*पाक्सो एक्ट की धारा के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपी को भेजा गया जेल*
*बिल्हा ग्लोबल न्यूज*रामविलास शर्मा की रिपोर्ट*थाना-चकरभाठा क्राइम न्यूज़*
♦️ *नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को चकरभाठा पुलिस के द्वारा किया गया गिरफ्तार*⚡⚡⚡
♦️ *पाक्सो एक्ट की धारा के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपी को भेजा गया जेल*
*गिरफ्तार आरोपी*-
घनश्याम यादव पिता अर्जुन यादव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम छतौना आवासपारा थाना चकरभाठा
मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया ने पीड़िता की स्कूल टीचर के साथ थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी द्वारा इसकी नाबालिक लडकी को मारपीट कर डरा धमका कर बलात्कार किया है, की रिपोर्ट पर थाना चकरभाठा में अपराध धारा 64(2)(M) 351(2) बीएनएस 4, 6 पोक्सो अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिनके द्वारा उक्त आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। उक्त निर्देश के पालन में थाना प्रभारी चकरभाठा निरीक्षक उत्तम कुमार साहू द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर प्रकरण के आरोपी घनश्याम यादव की पातासाजी किया गया, जिसे आज दिनांक को गिरफ्तार कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना घटित करना कबूल किया गया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम साहू सउनि राधेलाल ध्रुवे, महिला प्रधान आरक्षक उर्मिला कुजूर आरक्षक गोवर्धन शर्मा का विशेष योगदान रहा।
