कोंडागांवसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*अवैध प्रेम संबंध से जुड़े हत्या के मामलें में कोण्डागांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता*

**ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर ओमप्रकाश नाग कोण्डागांव*

अवैध प्रेम संबंध से हुये हत्या में शामिल सहयोगी आरोपी गिरफ्तार,

फरार आरोपी सेवन गोंड को किया गया गिरफ्तार।

हत्या में प्रयुक्त मोटर सायकल किया गया बरामद।

मामले का संक्षिप्त विवरण है कि दिनांक 30.06.2025 को ग्राम मगेदा जंगल पाउरवेल उड़ीसा जाने वाली कच्ची रास्ते पर एक अज्ञात पुरुष का शव संदिग्ध अवस्था में पाये जाने की सूचना पर थाना माकड़ी में मर्ग कमांक 27/2025 धारा 194 भा०नाग०सु०सं० के तहत दर्ज कर मामला हत्या से संबंधित होना पाये जाने से धारा 103 भा०न्या०सं० के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री वाय० अक्षय कुमार के निर्देश पर अति०पुलिस अधीक्षक श्री कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी कोण्डागांव श्री रूपेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम गठित की गई। टीम ने जांच के विभिन्न पहलुओं को तकनीकी और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जांच प्रारंभ की गई। विवेचना के दरम्यान अज्ञात मृतक के शव का पहचान धरमसिंह नेताम ग्राम उमरगांव थाना सिहावा के रूप में की गई। विवेचना की प्रत्येक कड़ी को जोड़ते हुए प्राप्त मोबाईल नंबरों के आधार पर मृतक की पत्नी रवीना नागरची उर्फ रविना नागेश एवं उसका प्रेमी बिदेश मरकाम का तकनीकी माध्यम से संपर्क स्थापित होने से एवं पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार करने से पूर्व दिनों दिनांक 12.07.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल निरूद्ध किया गया है। आरोपियों से पूछताछ के दौरान हत्या में सहयोगी एक अन्य आरोपी सेवन गोंड निवासी संबलपुर थाना कुंदई जिला नबरंगपुर उड़ीसा का नाम बताया था, जो कि प्रकरण के आरोपियों के गिरफ्तारी दिनांक से पुलिस की गिरफ्तारी की डर से फरार था, पुलिस की विवेचना पतासाजी के दौरान दिनांक 24.07.2025 को मुखबिर सूचना एवं तकनीकी माध्यम से ज्ञात हुआ कि उक्त फरार आरोपी पुलिस से बचने के लिए अपने गृह ग्राम से अपने रिश्तेदार के घर धमतरी की और जाने की सूचना मिला था, जहां टीम के द्वारा उक्त आरोपी को ग्राम गम्हरी बाजार चौक के पास रोककर नाम पूछकर हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर घटना में शामिल होना स्वीकार किया है तथा घटना के दिन उपयोग में लाये मोटर सायकल जिस पर सवार था, उसी मोटर सायकल का होना अवगत कराया है। घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल सीजी 05 यू 9226 एचएफ डिलक्स एवं बिना सिम लगा मोबाईल  को पेश करने से विधि सम्मत कार्यवाही की गई है। जिसे आज दिनांक 24 07.2025 के 12:55 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल निरूद्ध की जा रही है।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना माकड़ी से निरीक्षक विकास बघेल, सउनि गिरीश कतलम, प्र०आर० मोनाराम मण्डावी, दशरथ मरकाम, राकेश जुरी, आरक्षक धन्नूसिंह पटेल, राजू पानीग्राही व सायबर टीम नसे निरीक्षक सौरम उपाध्याय, प्र०आर० अजय बघेल, लुमन भण्डारी, आरक्षक चंदन यादव, संतोष कोडोपी, कृष्णा नेताम, गोपनीय सैनिक जितेन्द्र का कड़ी मेहनत और विशेष योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपी सेवन गोंड पिता दशरू गोंड उम्र 23 वर्ष जाति मरकाम निवासी संबलपुर थाना कुंदई जिला नवरंगपुर (उड़ीसा)

कोंडागांव ग्लोबल न्यूज ओमप्रकाश नाग की रिपोर्ट समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें+91 62643 62956
Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*