
*आजाद जनता पार्टी का विस्तार कार्यक्रम*


*पखांजूर–ग्लोबल न्यूज़*
आजाद जनता पार्टी का विस्तार कार्यक्रम आज मंडी परिषर जगदलपुर, जिला जगदलपुर में सम्पन्न किया गया जिसमें 200 से अधिक महिलाओं व पुरुषों ने आजाद जनता पार्टी की सदस्यता ली। जगदलपुर जिले में पार्टी विस्तार कार्यक्रम रखा गया था जिसे जगदलपुर के जिला अध्यक्ष हेमन्त डोंगरे व महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सरिता सिंह ने आयोजित किया था तथा लगभग 200 लोगों ने आजाद जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। तथा प्रदेश अध्यक्ष उज्जवल दीवान ने आजाद जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद ग्राम पटेलों को 3000 रुपये महीना वेतन देने का वादा किया। पार्टी विस्तार कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष उज्जवल दीवान, जिला अध्यक्ष हेमन्त डोंगरे, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सरिता सिंह, धीरज धीर, अनिता यादव,सुनीता ठाकुर, चदंन अलंग व अन्य कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
आजाद जनता पार्टी ने इस मंच से जगदलपुर जिले की टीम को मजबूत करने व विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी करने की रणनीति बनाते हुए व शिक्षा, चिकित्सा एवं किसानों पर जोर देते हुए छत्तीसगढ़ की सत्ता में बैठे लोगों से कई सवाल भी किये जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के संबंध में।