करगी रोड कोटाछत्तीसगढ़संपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*जमीन का फर्जी वाड़ा करने में माहिर तहसील ऑफिस के बाबू का खेल वेंकट लाल*

*कोटा ग्लोबल न्यूज गोपाल यादव की रिपोर्ट*बीस साल पुराने कब्जे की जमीन पर फर्जी पट्टे का मामला आया सामनें

कोटा तहसील में पूर्व में पदस्थ बाबू पर लगे गंभीर आरोप

करगीरोड (कोटा )- कोटा के   ग्राम पंचायत चंगेरी में कब्जे की जमीन पर फर्जी तरीके से पट्टा बना दिया गया, जिसका सनसनीखेज मामला सामने आया है, और यह गंभीर आरोप कोटा तहसील में पूर्व में पदस्थ रहे रसूखदार बाबू पर लगा है l इसके पहले भी कई आरोप लग चुके हैं।

पूरा मामला  कोटा जनपद पंचायत के ग्राम चंगोरी  के खसरा नं 408 हल्का नं 30 की 55 डिसमिल जमीन जो कि 2003 से वेंकट अग्रवाल के कब्जे में है, जिसमें चारों ओर कांटा तार लगाया था और एक चौकीदार के  लिए मकान भी बनाया था,और मुख्य द्वार पर लोहे का गेट भी लगाया था ,व  प्रकरण कोटा तहसील में चल रहा है।

लेकिन  कोटा तहसील कार्यालय में पूर्व पदस्थ सहायक ग्रेड 2 पर रहे लेखराम मरावी ने अपने परिजनों के नाम से जमीन का फर्जी तरीके से पट्टा बना दिया गया और रिश्तेदारों  के नाम पर उक्त जमीन की फर्जी तरीके से पट्टा बनवा दिया है गौरतलब है की पट्टा जारी होने के समय में कोटा  में पदस्थ था, लेकिन सरकारी पद का लाभ लेते  हुए भी लेखराम मरावी ने परिवार और रिश्तेदारों के नाम पर पट्टा बनवा लिया गया।

इस पूरे मामले की लिखित शिकायत वेंकट अग्रवाल नें कोटा एसडीएम ,तहसीलदार, आरआई, पटवारी ,से की है l

कब्जे कोटा थाने में यह प्रकरण पूर्व से लंबित है ,जो कि कब्जे की जमीन पर वेंकट अग्रवाल द्वारा लगाया गया, लोहे का गेट चोरी का मामला में एफआईआर दर्ज कराया गया था l

वहीं इस पूरे मामले में वेंकट अग्रवाल ने कहा कि यह जमीन बाईस वर्षो से मेरे कब्जे में है ,और इस जमीन में मेरे द्वारा कांटा तार लगाया गया था और झोपड़ी नुमा मकान बनाया था और एक बड़ा लोहे का गेट लगाया गया था जो चोरी करके ले गये थे चोरी हुए समान का मेरे द्वारा कोटा थाने में एफआईआर दर्ज कराया था।  वहीं कोटा में सरकारी पद  पर रहते हुए और सरकारी नियमों को अनदेखी कर लेखराम मरावी ने परिवार और रिश्तेदारों के नाम पर पट्टा बनवा दिया गया है ,।

अवैध तरीके से व चालसाजी करते हुए कोटा तहसील में पूर्व में पदस्थ मरावी बाबू नें षडयंत्र पूर्वक इस फर्जी पट्टा अपने अपने माता-पिता  और परिवारिक सदस्यों के  नाम  से बनवा लिया है, जिसकी जांच के लिए लिखित शिकायत की गई है

Latest news
*अमरकंटक में चिन्मयानंद बाबू के मुखारविंद से शिव महापुराण कथा प्रारंभ* *एकादशी का व्रत प्रत्येक वैष्णव को करना चाहिए आचार्य कृष्णकांत * *रतनपुर मार्ग कल्हामार चांपी नाला में तेज बहाव के कारण डायवर्सन पुलिया बहा* *केंद्रीय राज्यमंत्री  तोखन साहू ने  एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बिल्हा ब्लॉक किया वृक्षार... *उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा ने लगाए पौधे* *पौध रोपण को बढ़ावा देना और सतत रक्षा करना - वीरेंद्र कुमार* *अमरकंटक में अमृत हरित महाभियान के तहत रोपे गए पौधे* *शांति कुटी आश्रम में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा हुई आरंभ * *एक पेड़ मां के नाम पर भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण किया गया* *एक पेड़ मां के नाम पर किया गया वृक्षारोपण*