पंखाजूर

*21 माह से चल रहा है बेचाघट में सर्व आदिवासी समाज का धरना प्रदर्शन*



बिप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट*
*पखांजूर–ग्लोबल न्यूज़*

जल्द होगा उग्र आंदोलन, जिसकी जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी
पखांजूर,परोलकोट क्षेत्र अतिसंवेदनशील क्षेत्र बेचाघट में सर्व आदिवासी समाज द्वारा लगभग दो वर्ष से बेचाघट नदी किनारे झोपड़ी बनाकर धरना प्रदर्शन कर रहे है,अब उग्र आंदोलन के रूपरेखा तैयार करने को लेकर आज बेचाघट नदी के किनारे में सेकड़ो की संख्या में 50 से 60 गांव के लोग महिला, पुरुष, युवा सभी वर्ग के मिलकर बैठक किया गया,जिसमे जल,जंगल,जमीन जैसा मुद्दा को लेकर परलकोट क्षेत्र के सर्व आदिवासी समाज के द्वारा आनेवाले समय आंदोलन का तैयारी के संबंध में एक विशाल बैठक किया है,मीडिया से चर्चा करते हुये सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष अजित नरेटी,गज्जू पड्या ने अपनी मांगों को बताया, ग्राम सभा के अनुमति बिना स्थापित पुलिस कैंप वापस लो ग्राम सभा अनुमति बिना स्वीकृति खदान रेलवे लाइन बंद पर्यटन स्थल को वापस लो भानु प्रतापपुर से गडचिरोली राव घाट रेल लाइन परियोजना वापस लो जल जंगल जमीन अस्तित्व अस्मिता और आजीविका के लिए लड़ेंगे ग्राम सभा को सर्वाधिक अधिकार के लिए लड़ेंगे पेसा कानून को शक्ति से लागू करने के लिए लड़ेंगे मणिपुर में महिलाओं पर अत्याचार करने वाले आरएसएस भाजपा मुर्दाबाद मणिपुर में दंगे फैलाने वालों मोदी, शाह, भागवत मुर्दाबाद मणिपुर में दंगे फैलाने का असली कारण अनमोल खनिज वन संसाधनों को अडानी अंबानी के सपना है इसे विरोध करेंगे, ताड़मेटला जैसा नरसंहारों के दोसी पुलिस को सजा दो,जल जंगल जमीन के लिए है हम लड़ते रहेंगे,हमारा अधिकार है इसे खोने नही देंगे,चाहे कुछ भी होजाय,इस कार्यक्रम में सीताराम,कंदडी, हच्चेकोटी,हच्चेकोटी, बिनागुण्डा,आदि गांव के लोग उपस्थित रहे

Latest news
*केंद्रीय राज्यमंत्री  तोखन साहू ने  एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बिल्हा ब्लॉक किया वृक्षार... *उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा ने लगाए पौधे* *पौध रोपण को बढ़ावा देना और सतत रक्षा करना - वीरेंद्र कुमार* *अमरकंटक में अमृत हरित महाभियान के तहत रोपे गए पौधे* *शांति कुटी आश्रम में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा हुई आरंभ * *एक पेड़ मां के नाम पर भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण किया गया* *एक पेड़ मां के नाम पर किया गया वृक्षारोपण* *बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित*