अमरकंटक ग्लोबल न्यूजसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*योग दिवस पर संतों ने भी किया योग प्राणायाम*

*अमरकंटक ग्लोबल न्यूज श्रवण उपाध्याय की रिपोर्ट**योग दिवस के अवसर पर संतों ने भी किया योग प्राणायाम* ।
*अमरकंटक* – मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली , पवित्र नगरी अमरकंटक में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पतित पावनी मां नर्मदा उद्गम स्थली के अनेक संत महात्मा स्वयं योगा किए और आश्रमो में रह रहे सेवक , भक्त आदि की भी इस ओर योग करने को प्रेरित किए । संत महामंडलेश्वर स्वामी रामभूषण दास जी महाराज शांति कुटी आश्रम अमरकंटक ने कहा कि आज 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है । 11वें विश्व योग दिवस का आयोजन शासन प्रशासन स्वतः प्रेरित कर सामूहिक योग कार्यक्रमों के माध्यम से हो रहा है । उसमें सभी लोग भाग ले सकते है । हमने भी अपने  आश्रम हनुमान सदन राऊ में शिष्यों , भक्तों के साथ मिलकर योग दिवस अवसर पर सभी ने मिलकर योग किया । योग करने से एकाग्रता लाने में सहायक है । योग से शारीरिक और मानसिक लाभ मिलता है । योग से अनेक बीमारियों की रोकथाम की जा सकतीं है । हर प्राणी को योग और व्यायाम करनी चाहिए ।
संत स्वामी लवलीन महाराज परमहंस धारकुंडी आश्रम शाखा अमरकंटक ने बताया कि योग , प्राणायाम , साधना , ध्यान यह संतो की रोजमर्रा में है । अनेक संत योग दिवस के अवसर पर सार्वजनिक कार्यक्रमो में उपस्थित होकर योग किये । हमने भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और योग , प्राणायाम किया । कई आश्रमों के अंदर भी संत , विद्यार्थी , भक्तों ने मिलकर योग, प्राणायाम किए है । योग साधना सभी को करना चाहिए । हमने प्रातःकाल अपने भक्तों , शिष्यों को आश्रम से लाइव योगा ,  प्राणायाम , गीता पाठ ज्ञान रोजाना किया जा रहा है ।

Latest news
*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम* *शिक्षकों के द्वारा विसंगति पूर्ण युक्तिकरण का विरोध*