
कोंडागांवछत्तीसगढ़संपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज
*एसी बी ने दबोचा तहसीलदार को,*
*कोंडागांव ग्लोबल ओमप्रकाश नाग की रिपोर्ट*
*एसी बी ने दबोचा तहसीलदार को, प्रार्थी को रिश्वत की दूसरी क़िस्त लेने बुलाया था घर पर*
टीम ने नायब नजूल तहसीलदार 15 हजार की रिश्वत लेते किया गिरप्तार।
कोंडागाँव- जिला मुख्यालय के तहसील में बतौर नजूल नायब तहसीलदार पदस्थ दिनेश ठाकुर रिश्वत की दूसरी क़िस्त लेते एसीबी के घेरे में आ गए। ज्ञात हो कि, टीम ने शुक्रवार की दोपहर 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध तरीके से कब्जा कर रखा है। जिसे बेदखल करने के लिए नायाब नजूल तहसीलदार के द्वारा ₹25000 की मांग की गई थी। पहली किस्त के रूप में शिकायतकर्ता ने ₹10000 पहले ही दे दिए थे आज दूसरी किस्त ₹15000 देने तहसीलदार के डीएनके कॉलोनी स्थित सरकारी आवास पहुंचे थे तभी यहां कार्रवाई की गई।