
* युक्तियुक्तकरण करण में नियमित शिक्षक हो रहे अतिशेष*
*ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर ओमप्रकाश नाग कोण्डागांव से*
*जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा अतिथि शिक्षक के गलत भर्ती नीति के चलते युक्तियुक्तकरण करण में नियमित शिक्षक हो रहे अतिशेष*
केशकाल = एक ओर प्रदेश भर में युक्तियुक्तकरण के चलते गहमागहमी चल रहा वही जिला स्तर पर भी सभी जिलों में काउंसलिंग के दिनांक भी तय कर दिए गया इस बीच जिला कोंडागांव में अलग ही बात सामने आया है जहां वर्ष 2021 में लोक शिक्षण संचनालय द्वारा सीधी भर्ती में नियमित शिक्षकों की स्कूल में पदस्थापना किया गया था जिसके चलते जिले के स्कूलों में नियमित शिक्षक अध्यापन कार्य कर रहे है किन्तु वर्ष 2022 / 2023 में कोर्ट के आदेश अनुसार अतिथि शिक्षक जो 2018/2019 में विद्यामितान के रूप में अपना सेवा दे चुके थे उन्हें उन्हीं स्कूलों में रिक्त पद होने पर ही अध्यापन कार्य में व्यवस्था हेतु भेजा जाना था , किन्तु जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कोर्ट के नोटिश को दर किनार करते हुए जिले के उन स्कूलों में भी अतिथि शिक्षक भेज दिया जहां पहले से ही मूल पद पर शिक्षक पदस्थ थे ,
आज युक्तियुक्करण के नियम आदेश के चलते प्रदेश भर में अतिथि शिक्षकों को यथावत रखते हुए नियमित शिक्षकों को अतिशेष को श्रेणी में रखा गया है जिसका कुछ शिक्षकों ने विरोध भी किया साथ ही उन्होंने बताया को 2022 / 2023 में अतिथि शिक्षकों को स्कूल में भेजा गया था किन्तु रिक्त पद न होने के बाद भी स्कूल में कोर्ट का हवाला देकर भेजा गया था जिसको लेकर प्राचार्य को हमने अवगत कराया था , किन्तु आज इन परेशानियों के चलते हमें हमारे मूल पद से अतिशेष किया जा रहा है
इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान से बात करने पर उन्होंने बताया कि पूर्व में पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी ने नियम के विरुद्ध भर्ती किया है जिसको जांच किया जाएगा व नियमित शिक्षकों ने इस विषय पर अवगत कराया है जिस पर नियम अनुसार कार्यवाही किया जाएगा
वहीं जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना को अवगत कराए जाने पर उन्होंने बताया कि हमारी टीम इस पार कार्य कर रही है विभिन्न परीक्षण के तहत ही काउंसलिंग की लिस्ट तय किया जाएगा अतिथि शिक्षकों के गलत भर्ती नियम की जानकारी व नियमित शिक्षकों को अतिशेष की जानकारी मिली है जिस पर कार्रवाई करके अनुशासनात्मक कार्रवाई किया जाएगा