
*भरनी सेंट जेवियर स्कूल का रिजल्ट सत प्रतिशत रहा*


*भरनी ग्लोबल न्यूज ब्यूरो की रिपोर्ट*उत्कृष्ट शिक्षा के लिए बिलासपुर जिले में सेंट जेवियर स्कूल का नाम दिया जा रहा है*सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 में सेंट जेवियर्स हाई स्कूल भरनी के विद्यार्थियों ने एक बार फिर परचम लहराया*
सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे कल घोषित किए गए, जिसमें सेंट जेवियर्स भरनी के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कक्षा 10 के नतीजों में तुषार राठौर, प्रज्ञा साहू और खुशबू भोई क्रमश: 94.6, 94.2 और 94.2 प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर रहे, जबकि कक्षा 12 के नतीजों में दिव्या केशरवानी, जतिन कर्ष और वामिका सिंह क्रमश: 93, 89.6 और 89.2 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर रहीं। उल्लेखनीय उपलब्धि यह रही कि इस परिणाम में 50 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल किए। सेंट जेवियर्स चेन ऑफ स्कूल्स के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. जीएस पटनायक ने शानदार परिणाम हासिल करने पर विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं। सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, भरनी के प्रधानाचार्य जितेंदर सिंह हुंदल ने भी स्कूल के लिए उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थियों और शिक्षकों की प्रशंसा की।
