
*अध्यक्ष के द्वारा शीतल जल प्याऊ घर का उद्घाटन किया गया*
*भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट*

*शासकीय नगर पालिका कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पालिका अध्यक्ष के द्वारा शीतल जल प्याऊ घर का उद्घाटन किया गया*
भाटापारा नेशासकीय नगर पालिका कन्या उच्च.माध्यमिक विद्यालय भाटापारा में नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के कर कमलों द्वारा शीतल जल प्याऊ घर का उदघाटन किया गया । अत्यंत हर्ष की बात है कि नगर पालिका कन्या उच्च. माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य राजेन्द्र जोशी के मार्गदर्शन में स्काउट/गाइड दल के सहयोग से प्याऊ घर संचालित किया जा रहा है ।इसका संचालन रानी दुर्गावती गाइड दल एवं प्रभारी शिक्षिका सुशीला साहू के सहयोग से आमलोगों को शीतल जल उपलब्ध कराने हेतु यह प्याऊ घर निश्चित ही बस स्टैंड यात्री, रेलवे स्टेशन यात्री गण एवं राहगीरों लाभप्रद सिद्ध होगी क्योंकि वर्तमान में प्याऊ घर विलुप्ति के परिस्थिति में है जिसके कारण राहगीर भीषण गर्मी में पानी के लिए भटकते है।उस परिस्थिति में यह प्याऊ घर प्यास बुझाने के लिए कारगर सिद्ध होगा ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर एवं श्री फल तोड़कर शीतल जल मटके में डालकर प्याऊ घर का विधिवत उद्घाटन किया गया ।उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से शंकर वार्ड के पार्षद नंदू वैष्णव, पूर्व पार्षद आशीष पुरोहित,नीरा साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति एवं समस्त सदस्यगण, स्काउट प्रभारी श्रवण सिंगरौल,विकास खंड शिक्षा अधिकारी रामजी पाल , बी.आर. सी सी. दुर्गेश शर्मा, मुकेश देवांगन, समन्वयक सुशीला वर्मा,प्रधान पाठिका , नंदकिशोर शर्मा, आनंद शर्मा,संतोष अग्रवाल( दाऊ जी,) एवं शाला परिवार से एम.पंसारी हरनारायण यादव, सुनीता देवांगन, वर्षा वर्मा सुमित वर्मा योगेश्वर यादव दलेश्वरी ठाकुर एवं शाला की सभी छात्राएं शामिल रहे। उक्त प्याऊ घर शासन के निर्देशानुसार हिमांशु भारतीय जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला आयुक्त एवं सुरज कसार जिला स्काउट समन्वयक की प्रेरणा से प्रारंभ हुआ । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के टीकाराम साहू व्याख्याता के द्वारा आभार प्रकट किया ।
