छत्तीसगढ़संपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*नपा अध्यक्ष ने नगर विकास में रेलवे से की चर्चा*

*भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट*

*सफाई और जनसुविधाओं के उन्नयन के मुद्दों पर हुई बात*

भाटापारा, 7 अप्रैल/ भाटापारा शहर में व्याप्त अव्यवस्थाओं को दूर करने नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष  अश्वनी शर्मा निरंतर प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में सोमवार 7 अप्रैल को नपा अध्यक्ष  अश्वनी शर्मा ने भाटापारा नगर पालिका अंतर्गत आने वाले रेलवे के क्षेत्र में जनसुविधाओं को यथाशीघ्र विकसित करने रेलवे के अधिकारियों से बैठक कर चर्चा की। इस चर्चा में स्टेशन परिसर समेत रेलवे के क्षेत्राधिकार में आने वाले नगर के क्षेत्र में साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण और जनसुविधाओं के उन्नयन के मुद्दे विशेषतौर पर शामिल रहे।

गौरतलब है कि मुंबई-हावड़ा रेललाइन में प्रदेश की राजधानी रायपुर और न्यायधानी बिलासपुर के बीच भाटापारा एक महत्वपूर्ण स्टेशन है। लगभग वर्षभर पहले से स्टेशन के उन्नयन का कार्य भी शुरू हुआ है लेकिन कार्य की धीमी गति से शहरवासी परेशान हैं। नगर में आवागमन के लिए स्टेशन के सामने की सड़क एक प्रमुख मार्ग है लेकिन निर्माण कार्य की धीमी गति की वजह से जहां सड़क धूल से भरा हुआ है, वहीं सड़क में जगह-जगह निर्माण सामग्री बिखरी हुई है। अधूरे निर्माण से हादसे की भी आशंका बनी हुई है। इन्हें ध्यान में रखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष  अश्वनी शर्मा ने 7 अप्रैल को रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में स्टेशन परिसर की साफ-सफाई, स्टेशन के सामने एवं रेस्ट हाउस के समीप स्थित नाले की नियमित सफाई और समुचित रखरखाव, सड़क चौड़ीकरण, तथा दिहाड़ी मज़दूरों के लिए सुविधाजनक व्यवस्था एवं सदर बाजार अंडरब्रिज जैसे जनसरोकार से जुड़े विषयों पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए त्वरित समाधान को लेकर चर्चा हुई।

इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष  दिलीप छाबड़िया, सभापति  सतीश तलरेजा,  गोविंद पटेल,  मनीष पंजवानी,  आशीष जायसवाल सहित भाटापारा के स्टेशन मास्टर  अजय कुमार, सीएचआई  अरुण कुमार, सीसीआई  ठाकुर नाग विशेष रूप से मौजूद रहे। नपा अध्यक्ष शर्मा व अन्य जनप्रतिनिधियों और रेलवे अधिकारियों ने बैठक के बाद चर्चा में शामिल स्थलों का निरीक्षण भी किया।

वर्जन –
*भाटापारा के चहुंमुखी विकास के लिए मैं प्रतिबद्ध हूँ। इसके लिए हर यथासंभव प्रयास किया जा रहा है ताकि भाटापारा को एक स्वच्छ, व्यवस्थित और विकसित नगर के रूप में स्थापित किया जा सके।*
-अश्वनी शर्मा, अध्यक्ष, नपा भाटापारा

Latest news
*एक पेड़ मां के नाम पर किया गया वृक्षारोपण* *बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण*