छत्तीसगढ़भाटापारासंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*स्कूल अस्पताल खोलने के बजाय सरकार शराब दुकान खोल रही– विधायक इंद्र साव*

*भाटापारा ग्लोबल न्यूज लाइव जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट*****

भाटापारा  कांग्रेस शासन के समय भाजपा नेता प्रदेश में शराब बंदी का ढिंढोरा पिटते थे और अब भाजपा की विष्णु देव
साय की भाटापारा बलौदाबाजार जिले में 21 शराब की दुकान खोलने जा रही है,जिसका हम पुर जोर विरोध कर ग्रामीण महिलाओं की रक्षा सुरक्षा की मांग करते है।उक्त बाते क्षेत्र के विधायक इंद्र साव ने 1 अप्रैल से लागू होने जा रही नई आबकरी नीति के विरोध में कही।
          विधायक इंद्र साव ने अपने क्षेत्र की महिलाओं की रक्षा सुरक्षा और गांव में बिगड़ने वाले वातावरण को ध्यान में रखते हुए कहा कि राज्य सरकार अब गांव गांव दारू दुकान खुलवाने में आमदा है।पूरे प्रदेश में नई आबकरी नीति 1 अप्रैल से लागू होने जा रही है। इसके तहत छत्तीसगढ़ में 67 नई शराब दुकानें खोली जानी हैं और दुर्भाग्य की बात है कि हमारे जिले में 21 नई शराब दुकानें खोलने का प्रावधान किया गया है। जिसमें से भाटापारा ब्लाक में
9 दुकान और सिमगा ब्लाक में 5 दुकान सहित कुल 14 दुकानें दोनो ब्लॉक में खोलने की तैयारी में है।विधायक  साव ने कहा कि जब पूर्व में कांग्रेस सरकार थी तब भाजपा के नेता गण शराब बंदी की मांग करते थे,धरना देते थे,विधानसभा में हल्ला करते थे और जब उनकी सरकार है तो शराब बंदी तो दूर ये लोग गांव गांव में शराब बेचने जा रहे है।अब भाजपा के नेता लोग कहा छिप गए,कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है।विधायक  साव ने भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्रदेश सरकार एक ओर सुशासन का दावा करती है वही दूसरी ओर वह समाज में अशांति और अराजकता फैलाने का काम कर रही है। भाजपा सरकार शराब दुकानों की संख्या बढ़ाकर समाज को और अधिक नशे की ओर धकेलने जा रही है।
       विधायक इंद्र साव ने  सरकार से नई शराब दुकानों  के प्रस्ताव को रद्द करने की मांग की है और चेतावनी दी है कि नई शराब नीति को अगर लागू किया जाता है, तो कांग्रेसजन आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। जिन गांव में शराब दुकान खुलना प्रस्तावित है उन गांव के ग्रामीणों,महिलाओं के उसी गांव में धरना दिया जाएगा। साव ने कहा कि आज क्षेत्र में  स्कूल और अस्पताल खोलने की सबसे ज्यादा जरूरत है ताकि बच्चों को शिक्षा और लोगो को प्राथमिक इलाज हो सके लेकिन सरकार जगह जगह शराब दुकाने खोलने जा रही हैं जिससे इसका समाज पर नकारात्मक और बुरा असर देखने को मिलेगा।

Latest news
*69वीं शालेय राज्य स्तरीय सेपक टाकरा बालक/बालिका प्रतियोगिता का हुआ समापन* *धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला *