पंखाजूर

*विधायक अनूप नाग के प्रयासों से अंतागढ़ विधानसभा को मिली करोड़ो के विकास कार्यों की सौगात*



*बिप्लब-की रिपोर्ट*

कुल 1 करोड़ 27 लाख 23 हजार रुपए के कार्यों की मिली स्वीकृति, गांव गांव में पुलिया का होगा विस्तार

मुक्तिधाम सह प्रतिक्षालय निर्माण के लिए 81.43 लाख रुपए तो वही सीसी सड़क के लिए 5.20 लाख रुपए स्वीकृत
पखांजूर–ग्लोबल न्यूज़*

अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पुनः एक बार 1 करोड़ 27 लाख 23 हजार रुपयों के विकास कार्यों की सौगात दी है । विधायक अनूप नाग की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के अंतर्गत कोयलीबेड़ा और अंतागढ़ दोनों ही ब्लॉक के विभिन्न गांवों में पुलिया निर्माण, मुक्तिधाम सह प्रतिक्षालय निर्माण और सीसी सड़क निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है ।

विधायक अनूप नाग के अनुशंसा एवं ग्रामीणों के मांग अनुरूप कोलियारी में 5 लाख रुपए की लागत से पुलिया निर्माण, तुमसनार गांव में पुलिया निर्माण के लिए 5 लाख रुपए, सोहे में पुलिया निर्माण के लिए 5 लाख रुपए, बड़े वेदड़ा में पुलिया निर्माण के लिए 5 लाख रुपए, तेलंगा में पुलिया निर्माण के लिए 5 लाख रुपए, बंडापाल में पुलिया निर्माण के लिए 5 लाख रुपए, कोतकुड में पुलिया निर्माण के लिए 5 लाख रुपए और पुफगाव में भी पुलिया निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की स्वीकृति समेत पुलिया निर्माण के लिए कुल 40 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई है ।

मुक्तिधाम निर्माण के लिए 81 लाख 43 हजार रूपए की स्वीकृति

पुलिया के साथ ही मुक्तिधाम सह प्रतिक्षालय निर्माण के लिए विजयनगर में 4.79 लाख रुपए, सत्यनगर में 4.79 लाख रुपए, विवेकानंद नगर में 4.79 लाख रुपए, मरोड़ा में 4.79 लाख रुपए, गोविंदपुर में 4.79 लाख रुपए, श्यामनगर में 4.79 लाख रुपए, हनुमानपुर में 4.79 लाख रुपए, शंकर नगर में 4.79 लाख रुपए, बड़ेकापसी में 4.79 लाख रुपए, जानकी नगर में 4.79 लाख रुपए, छोटे बेटीया में 4.79 लाख रुपए, एसेबेड़ा में 4.79 लाख रुपए, प्रेमनगर 4.79 लाख रुपए, बापूनगर में 4.79 लाख रुपए, इंद्रप्रस्थ में 4.79 लाख रुपए, गौतमपुर में 4.79 लाख रुपए और राधानगर में भी 4.79 लाख रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है ।

ग्राम पंचायत कोलियारी में सीसी सड़क निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रूपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है ।

Latest news
*बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम*