
*कांग्रेस के टिकट के लिए तीनो विधानसभा से 58 आवेदन,
“विप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट “
“पखांजुर-ग्लोबल न्यूज़ “
कांकेर विधानसभा में भाजपा द्वारा प्रत्याशी को लेकर अपना पत्ता खेलने के बाद से जिले के तीनों विधानसभा में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। अब कांग्रेस ने तीनों विधानसभा कांकेर, भानुप्रतापपुर व अंतागढ़ से टिकट के उम्मीदवारों से आवेदन मंगवाए गए हैं। प्रथम चरण में तीनों विधानसभा के सभी ब्लॉक अध्यक्षों को 22 अगस्त तक आवेदन सौंपना था। इसमें कुल 58 आवेदन प्राप्त हुए हैं। टिकट की दौड़ में वर्तमान विधायक से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच के अलावा सरकारी अधिकारी कर्मचारी भी शामिल हैं। कांग्रेस की जिलाध्यक्ष के अलावा चारामा ब्लॉक अध्यक्ष ने भी दावेदारी पेश की है।
अंतिम दिन शाम 5 बजे तक मिले आवेदनों में सबसे अधिक भानुप्रतापपुर ने 25 आवेदन मिले हैं।कांकेर विधानसभा से 20 आवेदन मिले है।वही अंतागढ़ में सबसे कम 13 आवेदन मील है।4 पहले कृषि उपसंचालक पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस के दामन थमने वाले अधिकारी सरजू सोढ़ी ने भी कांकेर से कांग्रेस की टिकिट मांगे है।वही अंतागढ़ से स्वयं कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुभद्र सलाम ने भी दावेदारी की है। हालांकि 15 अगस्त की रात प्रदेश प्रभारी व नेताओं की हुई बैठक में स्पष्ट किया गया था टिकट की दौड़ में भाग लेने वाला दावेदार ब्लॉक या जिलाध्यक्ष पैनल बनाने वाली कमेटी में शामिल नहीं होगा क्योंकि क्रमश: पांच व तीन नामों का पैनल ब्लॉक अध्यक्ष तथा जिलाध्यक्ष की कमेटी बनाएगी।इसके चलते स्वयं दावेदारी करने वाले पदाधिकारियों को कमेटी से बाहर होना पड़ेगा। अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि ऐसे दावेदारों को अपने पद से इस्तीफा देना है या नहीं। अंतागढ़ सीट से ही वन विभाग के एसडीओ देवलाल दुग्गा ने भी अपना दावा किया है। हालांकि वर्तमान में जगदलपुर में पदस्थ एसडीओ ने विभाग को अपना इस्तीफा नहीं दिया है। भानुप्रतापपुर विधानसभा में चारामा के ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुर राम कश्यप ने भी अपना आवेदन सौपा है।जिले के 3 विधानसभा में कांग्रेस से टिकिट की दावेदारी करने वालो की लंबी कतर-फौज है।जिन्होंने टिकिट का दावा किया है।उनमें से कोई ऐसी है जो पिछले कोई सालो से दावा कर रहे है।
कांकेर विधानसभा से इन 20 नेताओं ने की दावेदारी-
कांकेर विधानसभा से प्राप्त 20 आवेदनों में वर्तमान विधायक शिशुपाल शोरी, पूर्व विधायक शंकर ध्रुव के अलावा नितिन पोटाई नरेश ठाकुर, राजेश भास्कर, रमाशंकर दरों, नरोत्तम पटोदी, कौशिल्या शोरी,मिलापसिंह मंडावी, रमेश गौतम, गोमती सलाम, चंद्रकांत ध्रुवा, संजूलता नेताम, शेखर सलाम, संग्राम नेताम, महंत कुमार नरेटी,कमल ध्रुवा, रामचंद्र नेताम, सरजू शोरी, आदित्य कोमरे शामिल हैं।
भानुप्रतापपुर से इन 25 नेताओ की दावेदारी–
भानुप्रतापपुर विधानसभा से 25 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें वर्तमान विधायक सावित्री मंडावी, पूर्व मंत्री गंगा पोटाई के अलावा ललित नरेटी, विजय ठाकुर, हेमंत ध्रुव ठाकुरराम कश्यप, अमिता उइके, धनीराम ध्रुव, नवली मीना मंडावी, दामेश्वर दरों, ललित,नारायणप गोटी, उषा वट्टी, किशोर नेताम, विरेंद्र गोटी, तुषार ठाकुर, सुना तेता, अमर कचलाम, नागेश कोमरा, ममता ठाकुर, प्रमोद कोमरे, चेतन मरकाम, अंजली ठाकुर, केएल मरकाम, कुबेर ठाकुर तथा जीवधर कावड़े शामिल हैं।
अंतागढ़ विधानसभा से इन 13 नेताओं की की दावेदारी–
अंतागढ़ विधानसभा से प्राप्त 13 आवेदनों में वर्तमान विधायक अनूप नाग, जिलाध्यक्ष सुभद्रा सलाम के अलावा कांती नाग, बद्री गावड़े, रूपसिंग पोटाई,
मिलापसिंह मंडावी, रमेश गौतम, गोमती सलाम, चंद्रकांत ध्रुवा, संजूलता नेताम, शेखर सलाम, संग्राम नेताम, महंत कुमार कमल ध्रुवा, रामचंद्र नेताम, सरजू शोरी, आदित्य कोमरे शामिल हैं। नरेटी,विश्राम गावड़े, रत्तीराम दुग्गा, देवलाल दुग्गा, केशव कुमेटी, सुखीराम उसेंडी, जगदेव कड़ियाम, देवली नुरूटी, सुनीता धुर्वे मंडल शामिल हैं।
प्रदेश तक किस तरह से बनेगा पैनल-
कांग्रेस ने ब्लॉक स्तर पर 22 अगस्त तक टिकट के दावेदारों से ब्लॉक स्तर पर आवेदन मंगवाए हैं। आवेदन प्राप्त होने के बाद 24 अगस्त तक सभी ब्लॉक कमेटी बैठक कर पांच नामों का पैनल बना 26 अगस्त तक जिला कांग्रेस कमेटी को सैपिगी। नामों में सहमति नहीं बनी तो पूरे नाम जिला कांग्रेस कमेटी को सौंपे जाएंगे। यहां से 29 अगस्त तक जिला कांग्रेस कमेटी नामों का पैनल बनाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेज देगी।
मैं पैनल कमेटी में नहीं रहूंगी: जिलाध्यक्ष सुभद्रा
जिलाध्यक्ष सुभद्रा सलाम ने कहा दावेदारी करने के लिए पद से इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है। जिस विधानसभा से दावेदारी की गई है उसकी पैनल बनाने वाली किसी कमेटी में में शामिल नहीं हो सकती।