
*भाजपा युवा मोर्चा द्वारा जर्जर सड़क को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन*

भाजपा युवा मोर्चा द्वारा जर्जर सड़क को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
/बिप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट/
“”पखांजुर-ग्लोबल न्यूज़ “”
मामला है पखांजुर से महाराष्ट्र मायापुर जाने वाली एकमात्र मुख्य सड़क जो पूरी तरह से जर्जर हो चुका है,सड़क पे बड़े बड़े गड्ढे हो चुके है,बरसात में सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है,लोगो को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है,आए दिन दुर्घटना होती रहती है, दरसल प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत इस सड़क का निर्माण आज से लगभग 4 साल पहले किया गया था सड़क बनने के 1साल बाद से ही उखड़कर जर्जर हो चुका है,तब से लगातार विरोध चल रहा है, आज भाजपा द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, नई सड़क की मांग की जी रही है, भाजपा ने आरोप लगाते हुए बताया कि इस सड़क को मापदंड सही नही बनाया गया है,इस सड़क को 50 टन बनाना था लेकिन सिर्फ 12 टन बनाकर छोड़ दिया गया है, ओभर लोड चलने की वजह से सड़क जल्द उखड़ चुकी है !भाजपा ने बताया जल्द अगर नवीन सड़क का निर्माण नही कराया जाता है,तो भाजपा उग्र आन्दोलन करने को मजबूर होगी !
