
*डूबते सूर्यनारायण को अर्घ देकर सुख समृद्धि की कामना*

***कोटा ग्लोबल न्यूज लाइव ब्यूरो*****डूबते सूर्यनारायण को अर्घ देकर सुख समृद्धि की कामनाअनुसार इस व्रत को करने से व्यक्ति को हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है और घर-परिवार में खुशहाली बनी रहती है। लेकिन मुख्य रूप से छठ व्रत माताएं अपनी संतान की लंबी आयु और सुखी जीवन की कामना से रखती हैं। वहीं ये व्रत संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाली महिलाओं के लिए भी खास माना जाता है।
करगी रोड कोटा छठ पूजा के तीसरे दिन व्रत धारी ने सूर्य नारायण देव को संध्या काल के समय और अर्पित किए एवं तालाब में खड़े होकर डूबते सूर्य को अर्घ दिया जो समृद्धि अच्छे स्वास्थ्य के लिए किया जाता है प्रसाद में मालपुआ फल गान्ना अन्य पकवान शामिल थे अर्घ देने के दौरान सूर्य नारायण भगवान को छठी मैया की विशेष पूजा की गई शाम बंधवा तालाब कोटसागर तालाब फिरंगीपारा तालाब में हजारों संख्या में व्रतियों एवं श्रद्धालुगण जुटे एवं विधि विधान से पूजा अर्चना की गई एवं महिलाओं ने नाक से लेकर सर तक सिंदूर सुहागिन महिलाओं का तिलक लगाया श्रद्धालुवो को बंधवा तालाब में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ा क्योंकि तालाब में शासन प्रशासन के द्वारा सफाई नहीं कराई गई थी पूरा तालाब जलकुंभी से फटा हुआ था इसलिए गंदगी होने के बाद भी मजबूरी में श्रद्धालुओं ने सूर्य नारायण की भगवान पूजा की

