
*लोगों की सेवा करना हमारा संस्कार, देश, विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर- माननीय राज्यपाल*

लोगों की सेवा करना हमारा संस्कार, देश, विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर- माननीय राज्यपाल
अमरकंटक पहुंचने पर माननीय राज्यपाल का स्थानीय कलाकारों ने किया भव्य स्वागत
सरस्वती जनजातीय संस्कार केंद्र अमरकंटक के कार्यक्रम में माननीय राज्यपाल ने निभाई सहभागिता
*अमरकंटक ग्लोबल न्यूज/ श्रवण उपाध्याय की रिपोर्ट*
मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज शनिवार 09 मार्च 2024 को माननीय राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल ने कहा कि विद्याभारती आखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को ज्ञान के साथ-साथ संस्कार भी सिखाए जाते हैं । लोगों की सेवा करना हमारा संस्कार कहलाता है और आज कल संस्कार का होना जरूरी है । उन्होंने कहा कि जनजातीय अंचलों में संस्कार युक्त शिक्षा के प्रकल्प के तहत न्यास द्वारा जनजातीय केंद्रों जनजातीय छात्रावास,आवासीय विद्यापीठ और अखिल भारतीय योग केंद्र द्वारा संचालन किया जा रहा है, केंद्रों द्वारा समग्र शिक्षा के लिए स्वास्थ्य, लोक संस्कार, शिक्षण संस्था के साथ ही रोजगार, शिक्षण, वनांचल की परंपरा लोक कलाओं,खेलों के संरक्षण तथा स्वदेश प्रेम समरसता के साथ संस्कारों की भी शिक्षा प्रदान की जा रही है ।
उक्त विचार आज माननीय राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल ने सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (जमुनादादर) अमरकंटक में आयोजित सरस्वती जनजातीय संस्कार केंद्र अमरकंटक वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में व्यक्त किए ।
उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान विद्या भारती के लोगों ने बेहतर सेवाएं प्रदान की, मानव जीवन किसी न किसी के काम में आए भगवान ने कुछ न कुछ हर वक्ति को दिया है।माननीय राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल ने कहा की भारत विश्व गुरु बनने जा रहा है और आने वाले समय में जरूर भारत विश्व गुरु बनेगा इसकी शुरुआत हो चुकी है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोंद्योग मंत्री श्री दिलीप जायसवाल ने कहा की सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जाती है, बच्चो को मन, बुद्धि के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ संस्कार भी सिखाया जाता है।
सरस्वती जनजातीय संस्कार केंद्र वार्षिक उत्सव कार्यक्रम दौरान स्कूली छात्र छात्राओं और स्थानीय कलाकारों द्वारा शैला नृत्य, छत्तीसगढी कर्मा नृत्य, शिशु अभिनव नृत्य व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम स्कूली भैया/ बहनों के भी प्रस्तुत किए गए।
उक्त कार्यक्रम के दौरान सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुना दादर परिसर में औषधि आरोग्य, महाकौशल वनांचल शिक्षा सेवा न्यास द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई।
उक्त कार्यक्रम में सह क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉ आनंद राव, विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के श्री श्रीराम आरावकर, श्री आनंद मरावी, शहडोल संभाग कमिश्नर श्री गोपाल चंद्र डाड, एडीजीपी श्री डीसी सागर,अनूपपुर कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह पवार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा , पुष्पराजगढ़ एसडीएम दीपक पांडेय जी , एसडीओपी श्रीमती सोनाली गुप्ता सहित स्कूल के प्राचार्य बी के शर्मा , प्रधानाचार्य शिवसागर तिवारी स्कूल स्टाफ एवम भारी संख्या में लोग उपस्थित थें।
