पंखाजूर

*पुलिस ने जुआ खेलते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया*

जुआ खेलते आठ आरोपी को गिरफ्तार करने में पखांजुर पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है

“बिप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट “
“पखांजुर ग्लोबल न्यूज़ “

पुलिस अधीक्षक कांकेर दिव्यांग पटेल (आईपीएस) के कुशल मार्गदर्शन में , एवम् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर प्रशांत शुक्ला,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर रवि कुजुर के पर्यवेक्षण में दिनांक 31-7-23 को थाना पखांजूर के अपराध क्रमांक 132/ 23, धारा– छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 8 में आठ आरोपी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है जिसके कब्जे से ₹92000/ नगद 08 नग मोबाइल पखांजूर पुलिस ने जप्त किया है
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आरोपी गण द्वारा एक राय होकर स्वेच्छा से अधिक लाभ कमाने के नियत से एचडीएफसी बैंक पखांजूर एवं कांकेर में खाता खुलवा कर बैंक पासबुक, चेक, एटीएम एवं एक सिम को अंबानी बुक ऑनलाइन गैंबलिंग ऐप के एजेंट को उपलब्ध कराया है की मुखबिर सूचना पाकर पखांजूर पुलिस के द्वारा उक्त कार्यवाही की गई है.फरार आरोपी के पतासाजी हेतु आर.राजेश साहू के नेतृत्व में पृथक से टीम तैयार कर आरोपी की तलाश में भेजी गई थी।जिसको पुलिस ने पकड़ कर पखांजुर थान लाया गया।जो कि पखांजुर में ही छुपा था।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना पखांजूर प्रभारी निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, एएसआई बलदाऊ भट्ट, प्रधान आरक्षक लिहेंद्र,आरक्षक हेमंत द्विवेदी, संजित , जोसेफ, नोहर सिन्हा व अन्य पखांजूर थाना के स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है।

गिरफ्तार आरोपी
शिवम विश्वास पिता प्रदीप विश्वास उम्र 27 वर्ष निवासी पीवी 116 पखांजूर ।
धनंजय सरकार पिता सरल सरकार निवासी नया बाजार पखांजूर ।
असीत विश्वास पिता नृपेण विश्वास निवासी पीवी 33।
रोहित वैद्य पिता सुशमय वैद्य,पीवी 40।
आकाश दास पिता सुकुमार दास निवासी पीवी 36।
प्रकाश मंडल पिता जोगेंन मंडल पीवी 38 ।
प्रणव बोस पिता मिंटूरंजन बोस पीवी 91,थाना बांदे
सूरज मंडल पिता चित्त मंडल पीवी 36
जप्त किया गया सामान-8 नग मोबाइल और 92000 रुपया नगद।

Latest news
*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम* *शिक्षकों के द्वारा विसंगति पूर्ण युक्तिकरण का विरोध*