
*बड़गाव प्रथमिक स्वस्थ केंद्र का हाल बेहाल*
एक सिस्टर के भरोसे संचालित हों रहा बड़गाव प्रथमिक स्वस्थ केंद्र…..
//बिप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट//
*पखांजुर-ग्लोबल न्यूज़*
बड़गाव प्रथामिक स्वस्थ की स्वस्थ सुविधा इन दिनों चरमरा गई हैं बीते चार महीने से बड़गाव प्रथमिक स्वस्थ केंद्र मे स्टाप नर्स की पद खाली हैं जिससे अस्पताल मे समस्या बनी हुई हैं वर्त्तमान मे बड़गाव अस्पताल में एक ही स्टॉफ नर्स के भरोसे अस्पताल संचालित हों रही हैं आपको बता दे की इस अस्पताल के भरोसे बड़गाव पंचायत मंडागाँव पंचायत नाहगिदा पंचायत छिंदपाल पंचायत बड़ेझारकटटा मदले पंचयात सहित कई गाँव के ग्रामीण आश्रित हैं जहाँ रोजाना अंदुरुनी इलाके सहित आसपास के गाँव सोनपाल हमातवही के ग्रमीण आश्रित हैं ग्रामीणों को बहेतर स्वस्थ सुविधा मिले इसी के चलते प्रदेश सरकार ने भी स्वस्थ सुविधा को देखते हुए कई योजना संचालित भी की हैं जिससे ग्रामो में रह रहें ग्रामीणों को अच्छी उपचार की सुविधा मरीजों को मिल सके लेकिन बड़गाव अस्पताल में सिस्टर वार्ड आया ए. ऐनम के साथ मुलभुत सुविधा की कमी से जूझ रहा हैं जिसके चलते गावों में रह रहें ग्रमीण को स्वस्थ सुविधा नहीं मिलने से निजी अस्पतालों की ओर रुख करते हैं अब बात करें अस्पताल की तो यह अस्पताल 8से 10बिस्तरों की अस्पताल हैं इस अस्पताल में एक आर. एम. ए. के साथ तीन स्टाम्प नर्स ए. एन. एम वार्ड वाय वार्ड आया के साथ इसकी वयवस्था होती हैं कुछ साल पहले अस्पताल में सब पद में नियुक्ति भी हुई थी लेकिन कुछ ही दिनों बाद एक एक कर ट्रांसफर कर चले गये जिसके बाद से अस्पताल में पदों की पूर्ति नहीं हों रही हैं वर्तमान में बड़गाव के प्रभारी रत्नेश पाल देशमुख अन्य समस्या होने से मेडिकल अवकाश पर हैं दो स्टाप नर्स में एक स्टाप नर्स हड़ताल पर चले गई वहीँ लेब टेक्निशियन के आलावा अन्य सविदा कर्मचारी भी हड़ताल पर हैं जिसके चलते बड़गाव अस्पताल में सिर्फ एक स्टाप नर्स अमृता नेताम उपस्तिथि हैं ओर फार्मिंसिट हैं जिनके भरोसे अस्पताल चल रही है एक सिस्टर जो अपनी अन्य कामों को छोड़कर भी अपनी सेवा दे रही हैं जिससे अस्पताल में मरीजों के बड़ने से कई दिक्कत होती हैं वहीँ प्रथमिक स्वास्थ केंद्र में 24घटे संचालित होने का नियम हैं लेकिन स्टाप के नहीं होने से कई समस्या से अस्पताल में दिक्कते हों रही हैं अस्पताल में रोजाना 20 से 25मरीज अपने उपचार के लिए पहूँचते हैं इन मरीजों को पहले डाक्टर के गाइड लाइन में देखने के बाद सिस्टर द्वारा इलज करना होता हैं लेकिन डाक्टर वर्तमान में मौजूद नहीं हैं हाल में ही प्रतापुर के डॉक्टर सिर्फ दो दिन के लिए मौजूद हैं वो भी दिन में आते हैं अब आलम यह हैं की बाक़ी दिनों अस्पताल का संचालन सिस्टर के भरोसे हैं इसकी जानकारी खंड चिकित्सा अधिकारी कोयलीबेड़ा को भी जानकरी दीं गई हैं बावजूद समस्या में कोई सुधार नहीं आई है इस अस्पताल में एक महीने में लगभग 20से 25 डीलवरी कराई जाती हैं.
गोंडवाना समाज के युवा सर्कल अध्यक्ष संभु नाथ सलाम का कहना हैं की अस्पताल में कई मुलभुत सुविधा के साथ स्टाप की कमी हैं जिसको जल्द पूरा करने की मांग हमारे द्वारा की गई बहुत जल्द इसको लेकर ज्ञापन दिया जाएगा
डॉक्टर अविनाश खरे
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांकेर से बातचीत करने पर उनका कहना हैं की बहुत जल्द बड़गाव अस्पताल में एक डॉक्टर की नियुक्ति को लेकर बी. एम. ओ को निर्देश देता हूँ
अंतागढ़ विधायक
अनूप नाग से बातचीत करने पर उनका कहना हैं की में इस विषय पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बातचीत किया हैं उनके द्वारा एक सप्तह के अंदर व्यवस्था दुरुस्त करने की बात की हैं बहुत जल्द समस्या को सुधार लिया जायेगा.
