गौरेला पेंड्रा मरवाही

*जी पी एम में वृक्षारोपण महा अभियान के तहत रोपे गए विभिन्न प्रजाति के पौधे *


“गौरेला पेंड्रा मरवाही,कृष्णा पांडे की रिपोर्ट “
*वृक्षारोपण महा अभियान के तहत जिले में रोपे गए विभिन्न प्रजाति के 17 हजार पौधे*

*जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, गणमान्य नागरिकों और ग्रामीणों ने उत्साह से लगाए पौधे*

*कलेक्टर श्रीमती महोबिया ने धनगवा में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ वृक्षारोपण में बटाया हाथ*

हरा भरा और स्वच्छ वातावरण निर्मित करने के उद्देश्य से जिले में चलाए गए वृक्षारोपण महा अभियान के तहत आज फलदार, छायादार एवं उद्यानिकी प्रजाति के लगभग 17 हजार पौधों का रोपण किया गया। इस महा अभियान में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, गणमान्य नागरिकों एवं ग्रामीणों का भरपूर सहयोग रहा।
कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने गौरेला विकासखंड के ग्राम पंचायत धनगवा में वृक्ष माला नदी तट योजना के तहत अरपा नदी जो स्थानीय स्तर पर फुलवारी नाला के नाम से प्रचलित है, के तट पर वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए आरके खूटे, एसडीएम पेंड्रा रोड पुष्पेंद्र शर्मा, जनपद अध्यक्ष गौरेला सुश्री ममता पैकरा, जनपद सदस्य श्रीमती गुंजन राठौर एवं अशद सिद्धकी, सरपंच श्रीमती रीता सिंह, उप सरपंच श्रीमती रुकमणी सिंह, जनपद सीईओ गौरेला एच एन खोटेल, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री एन एस कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों ने वृक्षारोपण किया। इस योजना के तहत उद्यानिकी विभाग द्वारा रुद्राक्ष प्रजाति के कटहल, अमरुद लखनऊ 49, पपीता रेड लेडी, आम दशहरी, नींबू कागजी एवं जामुन सहित विभिन्न प्रजाति के 407 पौधों का रोपण किया गया। कलेक्टर ने रोपित किए गए सभी पौधों की देखरेख, संरक्षण के लिए ग्रामीणों से आग्रह किया। उन्होंने नदी तट के मनोरम दृश्य से प्रभावित होते हुए सरपंच से इस स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने तथा यहां लोगों के बैठने के लिए पत्थर का सीट लगाने कहा।
वृक्षारोपण महा अभियान के तहत आज तीनों जनपद सीईओ के निर्देशन में जन प्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साहयोग से जिले के विभिन्न पंचायतों, स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों, अमृत सरोवर योजना के तहत उन्नयन किए गए तालाबों के मेढ़ो, चरागाहों, गौठानों, नदी नालों के तटों एवं शासकीय कार्यालयों के परिसरों में वृक्षा रोपण किया गया। अभियान के तहत जनपद पंचायत पेंड्रा में 7425 पौधे, जनपद पंचायत मरवाही में 4350 पौधे, जनपद पंचायत गौरेला में 3789 पौधे लगाए गया। इसके अलावा उद्यानिकी विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर 1284 पौधे और नगर पंचायत गौरेला द्वारा एसएलआरएम सेंटर लोहरा झोरकी में 100 पौधे रोपे गए।


Latest news
*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम* *शिक्षकों के द्वारा विसंगति पूर्ण युक्तिकरण का विरोध*