
* संत दादा गुरु महाराज ने मां नर्मदा उद्गम स्थल पर किया पूजन-अर्चन*
*अमरकंटक ग्लोबल न्यूज – श्रवण उपाध्याय की रिपोर्ट*
*पतित पावनी मां नर्मदा के परम भक्त दादा गुरु ने की आरती कर सबके मंगल की कामना की*
अमरकंटक* – मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में कार्तिक शुक्ल सप्तमी को सुप्रसिद्ध संत मां नर्मदा के अनन्य भक्त एवं नर्मदा परिक्रमा वासी दादा गुरु महाराज ने आज मंगलवार को पतित पावनी मां नर्मदा जी के उद्गम स्थल पर पहुंच कर पूरे विधि-विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन-अर्चन करने के बाद आरती एवं दर्शन किए ।
मां नर्मदा मंदिर परिसर में दादा गुरु महाराज ने मां नर्मदा जी को साष्टांग दंडवत प्रणाम कर
सर्वजन मंगल की कामना की और मां से विश्व कल्याण का आशीर्वाद मांगा ।
*पुजारियों ने कराया विधिवत पूजन*
अमरकंटक के प्रधान पुजारीयो द्वारा पूजन-अर्चन कार्यक्रम का संचालन पंडित कामता प्रसाद द्विवेदी , पंडित उमेश द्विवेदी आदि द्वारा
पूर्ण धार्मिक वातावरण में पूजन आरती कराया गया । पूरे मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रों की ध्वनि और भक्तिभाव का वातावरण गूंजता रहा ।
इस अवसर पर दादा गुरु महाराज के सैकड़ों शिष्य , भक्त एवं अनुयायी उपस्थित रहे ।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक में आयोजित
“नदी को जानो — मां नर्मदा संवाद , एक साधना , एक जागरण” विषयक पर एकदिवसीय संत व्याख्यान उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे ।
कार्यक्रम के समापन के बाद उन्होंने नर्मदा मंदिर पहुंचकर
मां नर्मदा जी के दर्शन एवं पूजन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया ।
*भक्तों में उत्साह , नवंबर में फिर आने का आश्वासन*
दर्शन के पश्चात दादा गुरु महाराज ने डिंडोरी जिले के लिए प्रस्थान कर गए ।
उनके साथ सैकड़ों की संख्या में शिष्य और भक्तगण उपस्थित रहे ।
संत दादा गुरु महाराज ने कहा कि वे नवंबर माह में पुनः अमरकंटक पधारेंगे ।
भक्तों का मानना है कि इस बार उनके आगमन पर वे पुनः नर्मदा परिक्रमा का शुभारंभ कर सकते हैं ।
