
*भाटापारा कुंभ दर्शन दल का 26को यज्ञस्थल में सम्मान आयोजन*

*भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट*
भाटापारा14 जनवरी/धर्म एवं अध्यात्म का महा उत्सव आस्था का महाअनुष्ठान सनातन संस्कृति के अदभूत संगम एक भारत श्रेष्ठ भारत का जीवंत चित्र प्रस्तुत करती 144वर्ष के बाद दुर्लभ संयोग को लेकर आये हुए महाकुंभ को लेकर जनमानस के बीच जबर्दस्त उत्साह का माहौल नजर आ रहा है,महाकुंभ मे आस्था की भागीदारी अत्यंत पुण्यदायी ऐहसास उत्पन्न कर रही है।
भागीदारी के प्रति अभिनंदन का भाव
भव्यता एवं दिव्यता का ऐहसास कराते इस महाकुंभ मे प्रथम दिवस ही लगभग डेढ़ करोड़ जनमानस की भागीदारी की जानकारी सामने आ रही है जिससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है महाअनुष्ठान की भव्यता एवं विराट भागीदारी की,भागीदारी की भव्यता के साथ ही जनमानस के बीच इस अत्यंत पुण्यदायी भागीदारी पर अभिनंदन का भाव भी नजर आ रहा है।
यज्ञस्थल मे होगी इसकी अभिव्यक्ति
महाकुंभ मे भागीदारी के प्रति अभिनंदन का भाव सहज ही सनातन संस्कृति के उस भाव को जीवंत करती हुई प्रतीत हो रही है जिसके तहत तीर्थ यात्रा मे प्रस्थान के पूर्व शुभकामना पूजन सम्मान की परंपरा है जिसके तहत यह माना जाता है कि तीर्थ मे जा रहे व्यक्ति के सम्मान से तीर्थ दर्शन के फल की प्राप्ति होती है,इसी दिव्य भाव की अभिव्यक्ति यज्ञस्थल मे नजर आयेगी,जहां भाटापारा कुंभ दर्शन दल के शुभकामना सम्मान के रुप मे दिव्य भाव की अभिव्यक्ति होगी।
26जनवरी को होगा आयोजन
पौष पूर्णिमा 13जनवरी से आयोजित हो रहे महाकुंभ मे 6अमृत स्नान होंगे।महत्वपूर्ण तिथियों मे आयोजित होने वाले अमृत स्नान मे बसंत पंचमी का स्नान भी अत्यंत पुण्यदायी एवं फलदायी माना जा रहा है,लिहाजा 3फरवरी बसंत पंचमी स्नान को लेकर जनमानस के बीच जबर्दस्त उत्साह नजर आ रहा है,भाटापारा से भी बड़ी संख्या मे लोग बसंत पंचमी स्नान के लिए प्रस्थान कर रहें है,जिसके तहत उनकी रवानगी 1फरवरी को होगी,भाटापारा कुंभ दर्शन दल के सदस्यों का शुभकामना सम्मान का आयोजन 26जनवरी को संध्या 4बजे यज्ञ स्थल नाका नंबर एक मे किया जाएगा जिसमें गुरुजी सेवा समिति सहित आस्थावान जनों की भागीदारी रहेगी।