
करगी रोड कोटा
!!स्वच्छता अभियान का बीड़ा उठाया कोटा के कुछ युवाओं के द्वारा!!
*करगी रोड कोटा ग्लोबल न्यूज *दुर्गेश साहू के नेतृत्व में उनकी पहल एवं मार्गदर्शन पर कुछ युवाओं के द्वारा प्रत्येक रविवार को मुक्तिधाम में जाकर स्वच्छता अभियान के तहत सफाई की जाती है। जिस जगह पर लोग जाना पसंद नहीं करते उस जगह पर उनके मन में आया कि हम सब मिलकर प्रत्येक रविवार को एक से दो घंटा समय देकर वहां पर फैली गंदगी को युवाओं के द्वारा साफ सफाई करे ऐसा करने से उनको सुकून मिलता है इस तरह से कार्य करने पर लोगों को प्रेरणा मिलेगी कि हम ऐसी जगह पर साफ सफाई कर रहे हैं जहां पर लोगों का जाना पसंद नहीं करते जिससे लोगों के मन में अपने आसपास में एवं मुक्तिधाम में गंदगी फैलाने के लिए लोग सोचेंगे।
