कोंडागांवछत्तीसगढ़संपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*बारिश से झांझनगर साल्हेवारा हुआ जलमग्न–*

*ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर ओमप्रकाश नाग की रिपोर्ट कोंडागांव से*

वनांचल की खास खबर

**धुंआधार बारिश से झांझनगर साल्हेवारा हुआ जलमग्न–*
आज की बारिश ने साल्हेवारा को एक बार फिर 15/09/023 की याद दिलाई जिसमे तालाब फटने से झोरिपारा के बहुत घर प्रभावित हुए थे। आज के बेतहाशा बरसात ने झांझनगर साल्हेवारा वार्ड क्रमांक 10 को पूरा जलमग्न कर दिया जिससे बहुत से घर प्रभावित हुए है। धुंआधार बारिश से लगभग 30 परिवार प्रभावित है। आपको बता दे कि सुबह सूचना मिलते ही हल्का पटवारी राजेंद्र साहू, रोजगार सहायक राकेश धुर्वे साथ में रिंकू पांडेय तथा असफाक खान मौके पर पहुंचे मिलके जल निकासी की व्यवस्था में लगे थे सुबह से साम होते होते पानी निकासी का रास्ता मिल गया फिर उपसरपंच साल्हेवारा मनोज अग्रवाल ने जे.सी. बी भेजवाए साथ मे साल्हेवारा टी आई धर्मेन्द्र वैष्णव मौके पर पहुंचे । हल्का पटवारी साल्हेवारा राजेंद्र साहू, रिंकू पांडे और असफाक खान ने बहुत प्रयास करके जल निकासी का रास्ता देखे। तथा दिन भर का समय निकल गया। शाम होते पूरे प्रभावित लोगो का लिस्ट पटवारी एवम रोजगार सहायक द्वारा तैयार किया जिसमे 85..90.. लोगो का लिस्ट बनाया। 30 लोग पंचायत पास स्थित सामुदायिक भवन में रुकवाया गया है बाकी लोग स्वयं व्यवस्था में रुकेंगे बोले है। मौके पर ग्राम पंचायत सचिव कृष्णा सोनी, सरपंच संतोष नामदेव भी रहे। आज का समय जल निकासी में निकल गया। पटवारी द्वारा कल कितने लोगो का घर प्रभावित हुआ है आंशिक या पूर्ण इसका जांच किया जाएगा और शासन से मिलने वाली सहयता राशि पात्र व्यक्ति को दिलाने हेतु 6-4 का प्रकरण तैयार किया जाएगा,ताकि जिनका पूर्ण क्षति हुआ है उनको शासन से तत्काल सहायता राशि मुहैया कराई जा सके।

Latest news